लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सात और आठ आगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार यूपी के कई इलाकों में दिन दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही पांच और छह अगस्त को भी कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा बहराइच, सहानरनपुर के क्षेत्रों में दो-दो सेंटिमीटर बारिश हुई। इसके साथ ही सहारनपुर, महराजगंज, के क्षेत्रों में एक-एक सेंटिमीटर बारिश दर्ज की गई। झांसी, मुरादाबाद, आगरा में भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
पिछले 24 घंटे में यूपी के कई इलकों में बारिश देखने को मिली। बारिश से बुधवार की रात सिंधु नदी का जल स्तर बढ़ गया। जल स्तर बढ़ने से डबरा-कोटरा स्टेशन के बीच बने रेलवे ब्रिज से ट्रेनों की आवाजाही रुक गई। लगभग तीन घंटे तक दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का आवागमन रुका रहा।
इसके साथ झांसी-आगरा पैंसेजर को रद्द भी कर दिया गया। डीआरएम ने अलर्ट जारी किया। बुंदेलखंड में भारी बारीश के कारण डीआरएम ने मंडल के सभी रेलवे ब्रिज और जलभराव वाले सेक्शन में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही रेलवे लाइन की निगरानी के आदेश दिए गए है।