12 C
Lucknow
Thursday, January 22, 2026

वैश्विक स्तर पर अयोध्या को पहचान दिलाने का सपना हो रहा है साकार : सीएम योगी

Must read

अयोध्या: बीते वर्ष 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इस कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर गुरुवार की दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर पहले रामलला का दर्शन पूजन किया. उसके बाद वासुदेव घाट क्षेत्र में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से लाभार्थियों को राशन वितरित किया और उनसे बातचीत की. कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद के जरिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि आपके कुशल मार्गदर्शन में पूरा देश इस महामारी से खुद को बचा सका है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने अयोध्या में केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही विकास योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है यूपी
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में छह करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इस दौरान जो भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें उचित उपचार और राहत देने का कार्य भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने प्रदेश के अंदर सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है. टीकाकरण में भी अब तक उत्तर प्रदेश में 5 करोड 21 लाख से भी अधिक लोगों को कोरोना का सुरक्षित टीका लगाया जा चुका है. सीएम योगी ने कहा यह टीका केवल टीका नहीं बल्कि इस महामारी से सुरक्षा का सबसे बड़ा कवच है. अब तक उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ 21 लाख से अधिक लोगों को यह टीका सुरक्षित रूप से लगाया जा चुका है.
अन्न के साथ दिया गया वाटर प्रूफ बैग
सीएम ने कहा कि बीते 1 वर्षों से अन्न योजना के वृहद अभियान के माध्यम से हर एक जरूरतमंद व्यक्ति को हम जोड़ रहे हैं. यह देश और दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है. उत्तर प्रदेश में इस योजना के जरिए बीते वर्ष अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 के बीच में यह अभियान संपन्न हुआ था. इस वर्ष भी मई 2021 से मई-जून-जुलाई का खाद्यान्न अब तक प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जा चुका है. जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश के अंदर 15 करोड़ लोग इससे सीधे-सीधे लाभान्वित हो रहे हैं और नवंबर तक यह योजना इसी तरह काम करेगी. लोगों को अन्न के साथ-साथ एक वाटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है, जिससे कि अनाज खराब न हो. इस बैग के जरिये हर एक व्यक्ति न केवल शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी रखेंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण से सतर्क करने के लिए भी यह विशेष बैग राशन किट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article