24 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

UP Board Results 2021: जारी हुआ यूपी हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट, यहां करें चेक

Must read

यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं में 99.53 फीसदी और 12वीं में 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
ऐसा रहा रिजल्ट
इस साल हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी पास हुए हैं. पास प्रतिशत 99.53 रहा है. इनमें 16,76,916 छात्र और 13,19,115 छात्राएं हैं. इनमें से 16,68,868 छात्र और 13,13,187 छात्राएं पास हुई हैं. छात्रों का पास प्रतिशत 99.52 है और छात्राओं का पास प्रतिशत 99.55 है. 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है.
इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 में से 25,54,813 परीक्षार्थी पास हुए हैं. पास प्रतिशत 97.88 है. इनमें 14,74,317 छात्र और 11,35,930 छात्राएं हैं. इसमें से 14,37,033 छात्र और 11,17,780 छात्राएं पास हुई है. छात्रों का पास प्रतिशत 97.47 और छात्राओं का पास प्रतिशत 98.40 रहा है. 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है.
इस साल कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और तमाम राज्य के बोर्डों सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. इस कारण इस साल बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए 50:50 का फॉर्मूला तैयार किया था. जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 के मार्क्स को दी गई है बाकी की 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को दिया गया है.
यहां देखें दसवीं का रिजल्ट
बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56 लाख 3 हजार 813 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड ने ये भी कहा है कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वो बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा की तारीखों का एलान कोविड-19 की स्थितियों की समीक्षा के बाद किया जाएगा. 2020 में हाईस्कूल का पास प्रतिशत 83.31 प्रतिशत था जबकि 2019 में 80.07 प्रतिशत था.
यहां देखें बारहवीं का रिजल्ट
How To Check UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021
– सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं
– यूपी बोर्ड हाईस्कूल/दसवीं कक्षा परीक्षा 2021 परिणाम पर क्लिक करें.
– अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
– सब्मिट करें और अगले पेज पर यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करें.
– भविष्य के संदर्भ के लिए अपना यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article