11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

नरेश टिकैत का दावा, कहा- पीएमओ के निशाने पर संयुक्त मोर्चा के 40 किसान, मेरे पास गुप्त सूचना

Must read

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर हंगामा हो सकता है. बागपत के दोघट कस्बा पहुंचे नरेश टिकैत ने दावा किया कि संयुक्त मोर्चा के 40 किसान पीएमओ के निशाने पर हैं. मेरे पास ऐसी गुप्त सूचना है. किसी भी किसान के साथ कुछ भी हो सकता है. टिकैत ने ये भी कहा कि अगर सरकार राजनाथ सिंह को किसानों के साथ वार्ता में ले तो समाधा निकल सकता है.
“मुस्लिमों को लेकर रचा षड्यंत्र”
वहीं टिकैत ने बीजेपी का नाम लिए बगैर मुस्लिमों को लेकर षड्यंत्र रचने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि 2013 में ऐसा षड्यंत्र रचा गया कि हमें भी मुसलमान दुश्मन दिखाई देने लगे. वो बोलेंगे की गोली मार दो, ये कर दो, वो कर दो. 2013 में इन्होंने जो षड्यंत्र रचा हम उसमे बह गए. उस समय मुसलमान हमे दुश्मन दिखाई देते थे. हमारा दिमाग ऐसा ही कर दिया था. इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है, हमें उम्मीद नही थी.
टिकैत ने कहा कि 29 जनवरी की मुजफ्फरनगर में हुई पंचयात में कई गांव के लोग शामिल हुए थे. अगर कुछ गड़बड़ होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. हम नही चाहते कि किसान आंदोलन या हमारे किसानों का इतिहास खराब हो. संयुक्त किसान मोर्चा पूरे भारत का एकजुट है. 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बहुत बड़ी पंचयात होगी. उसमें कई लाख लोग शामिल होंगे. ये आंदोलन अगर ढीला पड़ गया तो फिर कभी किसान आंदोलन नहीं होगा. सरकार इतनी हावी हो जायेगी आप किसान को बचा सको ये ऐतिहासिक धरती है. इस आंदोलन को हिंसक नहीं होने देना है.
“कई समस्याओं से जूझ रहा किसान”
किसान गन्ने के रेट, बिजली के बिजल जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. आने वाला कल क्या होगा. हमारी युवा पीढ़ी खेती से भाग रही है, क्योंकि इसमें कुछ बचता नहीं है. किसानों के साथ धोखा नहीं होगा. जो धोखा देने वाले नेता थे वो चले गए. हमारे मुसलमान भाई भी हैं, जाति बिरादरी सिर्फ विवाह, शादी तक सीमित रखो.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article