11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

मेदांता पहुंचे अखिलेश यादव, आजम का जाना हाल

Must read

लखनऊ: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मेदांता पहुंचे. यहां उन्होंने वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खान से मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया. आजम खान को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते बीते सोमवार को सीतापुर जेल से लखनऊ लाया गया था. सपा सांसद आजम खान का मेदांता अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत गड़बड़ बनी हुई है.
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत सोमवार सुबह बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, उनका ऑक्सीजन लेवल 88 पहुंच गया था.
बता दें कि आजम खान और बेटे अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को RT-PCR जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 2 मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद सपा सांसद आजम खान को नौ मई को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके साथ कोरोना पीड़ित पुत्र अब्दुल्ला आजम भी भर्ती किया गया था. आजम को उस दौरान आईसीयू में भी रखा गया था.
आजम खान करीब 2 महीने से ज्यादा समय तक भर्ती रहे थे.आजम के फेफड़े में वायरस का असर पहुंच गया था. ऐसे में फेफड़े में फाइब्रोसिस व कैविटी हो गई थी. कई दिनों तक आजम ऑक्सीजन पर रहे थे. इस दौरान उन्हें किडनी में दिक्कत होने लगी, जिसका नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी की टीम ने इलाज किया था. बीते 13 जुलाई को उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज किया गया था.
सपा सांसद आजम खान धोखाधड़ी के मामले में बीते सवा साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान पर मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने भी केस दर्ज किया था. आजम खान के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. जल निगम में 1,300 पदों पर भर्तियों के मामले में एसआईटी की ओर से आजम खान समेत आठ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था. इस मामले में 19 जुलाई को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर जेल से ही उनकी पेशी होनी थी.
मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान को कमजोरी और सांस लेने में दिक्कत की वजह से पुनः मेदांता लखनऊ में दोपहर साढ़े तीन बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. क्रिटिकल केयर टीम और अन्य विशेषज्ञों की टीम उनकी जांच कर रहे हैं. अभी उनकी तबियत स्थिर एवं नियंत्रण में है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article