11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Pegasus Spy Case: विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- नकारात्मक राजनीति से देश का माहौल खराब करने की कोशिश

Must read

कथित जासूसी कांड को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर हमला किये जाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा वार किया है. सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. सीएम योगी ने मंगलवार दोपहर एक पीसी में कहा कि संसद सत्र के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने साहसिक निर्णय लिया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजें परोसकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने कोरोना काल में भी नकारात्मक राजनीति की थी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विपक्ष ने देश में अराजकता का माहौल पैदा किया. ये राजनीति के घटते स्तर को दिखाता है. विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है.
“अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार विपक्ष”
योगी ने आगे कहा कि विपक्ष जाने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है. जो अंतरराष्ट्रीय साजिश भारत को अस्थिर करना चाहते हैं. साथ ही ये ताकतें किसी ना किसी रूप में भारत को अस्त-व्यस्त करना चाहती हैं. ये पहली घटना नहीं है. बीते साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति जब भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे तभी दंगा हो गया था. ये इसी साजिश का हिस्सा था. तमाम विपक्षी दलों के लोगों की संलिप्तता उस दंगे के साथ जोड़कर देखी गई थी. कोरोना काल के दौरान देश के कोविड प्रबंधों को डब्ल्यूएचओ और अन्य देशों ने सराहा था, लेकिन भारत के अंदर विपक्ष एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था कि जैसे सरकार इन सब चीजों से अनभिज्ञ है और महामारी से लोग मर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने और अस्थिर करने के लिए विपक्ष जिन मंसूबों के साथ काम कर रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
योगी ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है जब देश के अंतर कोई महत्वपूर्ण कार्य होता है. उससे पहले विपक्ष किसी ना किसी साजिश का शिकार होकर देश के खिलाफ या दुनिया के अंदर भारत के खिलाफ माहौल बनाने किसी षड़यंत्र का हिस्सा बन जाता है.
“लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश”
संसद का ये सत्र काफी महत्वपूर्ण है. संसद की परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री द्वारा सरकार के नए मंत्रियों का परिचय संसद सदस्यों से कराया जाता है. मंत्रिमंडल में ग्रामीण तबके, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति से जुड़े लोगों को मंत्री बनाया गया, लेकिन उन मंत्रियों का परिचय विपक्ष को रास नहीं आया. संसद को शोर-गुल का शिकार बनाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है. ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है.
“विपक्ष की गलत मंशा पूरी नहीं होगी”
योगी ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर देश के खिलाफ साजिश रची गई. किसानों को समुदाय और मजहब के साथ जोड़कर उनके माध्यम से भड़काऊ और देश विरोधी कार्यों को कराया जाता है. ये नकारात्मक राजनीति से ना देश, ना विपक्ष और ना ही जनता का कल्याण होने वाला है. इस प्रकार की राजनीति देश के माहौल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि को खराब करेगी. तथ्यहीन और छोटे आरोप लगाकर देश के नेतृत्व और देश की छवि को लगातार खराब करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा बन चुका है. विपक्ष की गलत मंशा कभी पूरी नहीं होगी. जनता इसका जवाब जरूर देगी.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article