BHU में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी आज ऊंचाइयों को छू रहा है. पिछले कुछ समय में काशी ने अपनी अलग पहचान बनाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BHU में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. यहां थोड़ी देर में विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे.



