हर्षोल्लास से मनाया गया श्री जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव
लखनऊ: आषाढ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया यानि आज 12 जुलाई को राजधानी में भगवान जगन्नाथ उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया.भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के जयकारों से राजधानी गुंजायमान रही. कोरोना के कारण रथयात्रा तो नहीं निकाली गई लेकिन भक्तों ने उत्साहपूर्वक पूजन किया और कहीं यात्रा की रस्म भी निभाई गई. भक्तों ने पूजन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया.
श्रीमाधव मंदिर, डालीगंज
डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर में रथयात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव की शुरुआत भगवान जगन्नाथ का पंचाभिषेक करके किया गया. श्री भगवान को श्वेताम्बर वस्त्र के साथ चांदी के मुकुट धारण कराया गया .फिर महाआरती की गई. महाआरती में विधायक नीरज बोरा, अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, वरिष्ट उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जायसवाल, लालता प्रसाद, गोविंद साहू, माया आनंद, राकेश साहू, श्याम जी साहू, दिनेश अग्रवाल ने भाग लिया.
हुई महाआरती
सुनहरे थाल में सजाकर 56 प्रकार के व्यजनों का भोग भगवान को लगाया गया.जिसमें लड्डू, पेड़ा, बर्फी, दूध से निर्मित मिठाइयों, मौसमी फलों आम, अनार, केला, पपीता, सेब का भोग लगाया गया.
मंदिर के अनुराग साहू ने बताया कि इस बार हजार से अधिक जरूरतमन्दों व श्रमिकों को प्रसाद भोग वितरण के साथ मास्क दिया और साथ ही घर-घर श्री जगन्नाथ भगवान का प्रसाद भक्तों द्वारा वितरित किया गया. कार्यक्रम को फेसबुक लाइव प्रसारण किया गया.
श्री चारोधाम मंदिर, रानीकटरा
चौपटिया, रानी कटरा स्थित प्राचीन चारों धाम मंदिर की ऐतिहासिक रथ यात्रा विगत 100 वर्षों से निकल रही थी लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आज सांकेतिक रूप से पालकी में बैठकर भगवान जगन्नाथ जी ठाकुरद्वारा तक गए . इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी का कढ़ी चावल का भोग लगा.बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. सुबह चारों धाम मंदिर में विधि विधान से पूजन आरती संपन्न हुई.
इस अवसर पर लक्ष्मी कांत पांडे, शिवनारायण अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,अभय अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, रिद्धि किशोर गौड़, विष्णु त्रिपाठी, अभिषेक खरे, अनिल द्विवेदी ,आशीष गौड़, नीरा गर्ग सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे. मंदिर को पूजन से पहले सैनिटाइजर कराया गया और भक्तों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी भगवान श्री जगन्नाथ उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया.
- Advertisement -
- Advertisement -