लखनऊ: लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की खबर है. काकोरी थाना क्षेत्र में एटीएस ने एक मकान को घेर रखा है. इस बीच एटीएस ने दो आतंकियों को हिरासत में लिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी हैंडलर हैं. साथ ही, एटीएस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी ऑपरेशन में शामिल है. आसपास के घरों को खाली कराया गया. बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है.
दो आतंकी हिरासत में लिये गये
वहीं, हिरासत में लिये गये दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. ये दोनों ही अलकायदा के बताये जा रहे हैं. इस बीच मकान के भीतर से किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज इलाके में ये मकान है. ये बेहद ही घनी आबादी वाला इलाका है. एटीएस बेहद सावधानी बरत रही है कि, किसी भी आम जनता को कोई नुकसान ना पहुंचे. इस ऑपरेशन के लिये एंबुलेंस भी मौके पर बुला ली गई है. अबतक जानकारी मिली है कि, ये मकान शाहिद नाम के शख्स का है, जो मलिहाबाद के रहने वाला है, यहां वो परिवार के साथ रहता है.
वहीं, यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने एबीपी गंगा से कहा कि, दोनों आतंकियों के तार कश्मीर से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि, कई जगह पर कार्रवाई चल रही है.
तीन साल पहले संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को मारा गया था
आपको बता दें कि, ये संवेदनशील इलाका है. तकरीबन तीन साल पहले इसी इलाके में सैफुल्लाह का एनकाउंटर हुआ था. 8 मार्च 2017 को करीब 12 घंटे ये मुठभेड़ चल थी. इस ऑपरेशन में संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को मारा गिराया गया था.
इस मामले में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.