विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि, समाज में असमानता का मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिये जनसंख्या नियंत्रण पहली शर्त है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये कहा कि, विश्व जनसंख्या दिवस पर हमे प्रण लेना चाहिये कि बढ़ती जनसंख्या से समस्याएं बढ़ रही हैं और हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है.
बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है। समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है।
आइये, इस ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 11, 2021



