11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपस में भिड़े राष्ट्रीय लोकदल के नेता, जमकर हुई गाली-गलौज

Must read

राष्ट्रीय लोकदल ने गाजियाबाद में प्रेसवार्ता कार्यक्रम का रखा था. जिसका मकसद पार्टी को मजबूत करने के लिए नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना और राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से जारी आदेश को जन-जन तक पहुंचाना था. लेकिन, यहां पार्टी की कलह खुलकर सामने आ गई. पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान और मोदीनगर शुगर मिल के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी आपस में भिड़ गए. प्रेसवार्ता में जमकर गाली-गलौज भी हुई.
गाली-गलौज की गई
कलह सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि राष्ट्रीय लोक दल का संगठन कैसे मजबूत होगा. क्या पार्टी की कलह का असर जनता पर नहीं पड़ेगा. घटना के बाद पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने मीडिया से कहा कि ”वो अकेले ठाकुर नेता इस पार्टी में हैं, जिसके चलते उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिलता है. बड़े नेताओं से बातचीत कर जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोडूंगा. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई, गाली-गलौज की गई. पार्टी में अब सम्मान नहीं है.”
कैसे मजबूत होगा संगठन
पार्टी के नेताओं का कहना है कि छोटी-मोटी नाराजगी चलती रहती है, ये सब खत्म कर लिया जाएगा. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि नेता आपसी लड़ाई में संगठन को किस तरह मजबूत बना पाएंगे. समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद कैसे सपा और रालोद के कार्यकर्ता मिलजुल कर काम कर पाएंगे. किस तरह से बूथ कमेटी से लेकर जिला कमेटियों को मजबूत किया जाएगा, जिससे चुनाव में लाभ मिल सके.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article