पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। पेट्रोल-डीजल की बढ़की कीमतों पर ममता बनर्जी ने ये चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी से पेट्रोल-़डीजल पर टैक्स घटाने की मांग की है। ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल टैक्स और सेस बढ़ाने की मोदी सरकार की नीति को महंगाई बढ़ाने वाला करार दिया है। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा है कि केंद्र की ओर से सेस और सरचार्ज बढ़ाये जाने की वजह से राज्यों को उसका वाजिब हक नहीं मिल रहा है।
अपनी चिट्ठी में ममता बनर्जी ने पीएम को कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मई और जून में पेट्रोल डीजल के दाम तकरीबन हर दूसरे दिन बढ़े हैं। वहीं महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो भी बहुत अच्छे नहीं हैं। रोजमर्रा की चीजों की महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
कोलकाता में 99.38 रुपये पहुंचा पेट्रोल
सोमवार (5 जुलाई, 2021) को दार्जीलिंग में पेट्रोल की कीमत 99.62 रुपये थी, जबकि हुगली में 99.89, Howrah में 99.84, जलपाईगुड़ी में 99.82, कलिम्पोंग में 99.77, राजधानी कोलकाता में 99.38 और बांग्लादेश की सीमा से सटे मालदा जिला में 99.98 रुपये पहुंच गयी है।
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Narendra Modi, requesting to 'substantially' reduce taxes charged by Central govt on petrol & diesel, and to 'check the overall inflationary trend in the country' pic.twitter.com/1e167Pelxc
— ANI (@ANI) July 5, 2021



