13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने से कई विधायक नाराज, मनाने में जुटे नेता

Must read

देहरादून. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेंगे. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही बीजेपी के कई विधायक और मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं.बीजेपी के विधायक पुष्कर सिंह को सीएम बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं. नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी बीजेपी सांसद अजय भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दी गई है. अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से मिलकर बातचीत भी की है. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज से मुलाकात की है.
सूत्रों के मुताबिक, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल और यशपाल आर्या नाराज चल रहे हैं. नाराजगी की वजह वरिष्ठता को दरकिनार करना बताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि यशपाल आर्या के घर पर चार मंत्रियों की बैठक भी हुई है.
नाराजगी की खबर अफवाह- बंशीधर भगत
हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने बीजेपी विधायकों में नाराजगी की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता पार्टी के साथ खड़े हैं.

शाम पांच बजे लेंगे शपथ
पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. देहरादून में शनिवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होने के बाद पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ कई विधायक भी मौजूद रहे. पुष्कर सिंह खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article