ये टीम राज्यों कोरोना प्रबंधन में और महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मदद करेंगी. टीमें तुरंत राज्यों का दौरा करेंगी और COVID-19 मैनेजमेंट, खासकर टेस्टिंग, सर्विलांस और नियंत्रण शामिल हैं. इसके अलावा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर पालन करना. साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, एम्बुलेंस, वेंटिलेटर, चिकित्सा ऑक्सीजन आदि सहित पर्याप्त सप्लाई और COVID-19 टीकाकरण तेज़ी से लागू करवाना है. टीमें स्थिति की निगरानी करेंगी और उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव भी देंगी. कोविड प्रबंधन के लिए विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के प्रयासों को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर विभिन्न राज्यों दौरा करने के लिए केंद्रीय टीम भेजती रही है.