24 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

यूपी को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, रेस में ये तीन नाम चल रहे आगे

Must read

लखनऊ. यूपी को अगले कुछ ही दिनों में नया डीजीपी मिलने जा रहा है. डीजीपी की रेस में कुछ नाम आगे भी चल रहे हैं. दरअसल, मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए डीजीपी को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है.
नए डीजीपी को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है. इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक संभव है. इस बैठक में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग सकती है. यूपी के डीजीपी पद के लिए जो तीन नाम आगे चल रहे हैं उनमें नासिर कमाल, मुकुल गोयल और डॉ. आरपी सिंह का नाम शामिल है.
नासिर कमाल
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी नासिर कमाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वर्तमान में वो डीजी एलएनजेएन, एनआईसीएफएस के पद पर तैनात हैं.
मुकुल गोयल
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल डीजीपी पद के लिए दूसरी पसंद हो सकते हैं. मुकुल गोयल भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं. इनका रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है.
डॉ. आरपी सिंह
डॉ. आरपी सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अभी ये डीजी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसआईटी के पद पर तैनात हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article