11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

कोविड नियंत्रण को लेकर सीएम योगी की बैठक, पॉजिटिविटी दर 0.2 फीसदी पहुंची

Must read

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi aditynath) ने आज (रविवार) कोविड नियंत्रण को लेकर अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में महामारी पर नियंत्रण बेहतर टीमवर्क का परिणाम है. लगातार कोशिशों से अब ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे हैं. कई जिलों में नए केस गिने-चुने आ रहे हैं. 74 जिलों में 200 से कम एक्टिव केस ही हैं. 55 जिले ऐसे हैं, जहां कुल एक्टिव केस दहाई में शेष हैं.
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की टेस्ट पॉजिटिविटी दर लगातार एक फीसदी से कम बनी हुई है. विगत दिवस पॉजिटिविटी दर 0.2 फीसदी रही. 32.4% प्रति पॉजिटिव केस टेस्ट की दर प्रदेश में एग्रेसिव ट्रेसिंग का प्रमाण है. उत्तर प्रदेश ने यह साबित करके दिखाया है कि कोरोना महामारी हो या कोई भी चुनौती, अगर सामूहिकता की भावना के साथ हर कोई अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा तो सकारात्मक परिणाम आने में देर नहीं लगेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है. विशेषज्ञों के आंकलन और अनुशंसाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलों में आवश्यक तैयारियां की जाएं. तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएं.
बैठक में सीएम ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और नियोनेटल आईसीयू (नीकू) की स्थापना की जा रही है. विगत दिवस 100 बेड और बढ़े हैं. इस कार्य को तेज किया जाए. प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों में न्यूनतम 100 बेड बढ़ाने की कार्रवाई हो रही है. जिला अस्पतालों और सीएचसी को भी इसी तर्ज पर सुविधायुक्त किया जा रहा है. पीकू/नीकू स्थापना की यह कार्रवाई इसी माह पूर्ण कर ली जाए. चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस संबंध में निरीक्षण कर अगले दो दिवस के भीतर अपनी आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
विगत 24 घंटे में 02 लाख 63 हजार 769 सैंपल टेस्ट हुए, जबकि 251 नए केस आए और 561 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. वर्तमान में प्रदेश में कुल 4,569 संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है, जबकि रिकवरी दर 98.4 फीसदी हो गई है. प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 52 लाख 64 हजार 533 कोविड टेस्ट हुए हैं.
सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों को टीका-कवर प्रदान करने की प्रक्रिया और तेज करने की आवश्यकता है. अब तक 02 करोड़ 56 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. 40 लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज प्राप्त कर ली हैं. 18-44 आयु वर्ग के युवाओं को 56 लाख 81 हजार 42 टीका लगाया जा चुका है. इनमें भी 01 लाख 47 हजार युवाओं ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं.
कल (21 जून) से कोविड टीकाकरण का नया चरण प्रारंभ हो रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी नागरिकों के लिए 21 जून से राज्य सरकारों को निःशुल्क टीका उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री के इस निर्णय से टीकाकरण अभियान को और गति मिलेगी.
हमें इस सुअवसर का लाभ लेते हुए पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण अभियान संचालित करना होगा. हर दिन 06 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लक्ष्य के साथ तैयारी की जाए, जबकि 01 जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीनेटर की संख्या बढ़ाएं. नर्सिंग अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं को वैक्सीनेटर के रूप में तैयार किया जाए.
उन्होंने कहा कि बेहतर होती स्थितियों के बीच सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ाई जा रही है. इस संबंध में शासन द्वारा तय गाइडलाइन का सभी जिलों में कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. पुलिस बल की सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता है. कहीं भी अनावश्यक भीड़ न हो, कोविड विहैवियर को अपनाने के लिए आवश्यक जागरूकता प्रसार किया जाए.
बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी इस वर्ष गेहूं खरीद में रिकॉर्ड बना है. अब तक 55.93 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी है, जबकि 89 फीसदी किसानों को भुगतान भी हो चुका है. शेष भुगतान जल्दी ही करा दिया जाए.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article