इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भरथना विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक सावित्री कठेरिया के पति उदय नारायण सिंह की कोरोना से मृत्यु हो जाने के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने आज उत्तर-प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत भरथना विधायक सावित्री कठेरिया के आवास पर पहुँचे। यहां पहुँचकर उन्होंने अपनी विनम्र श्रन्धांजलि अर्पित की।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गयी
वहीं उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार के इन्तजामात पर कहा कि हमने इस बीच में कई जनपदों का दौरा किया है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गयी है। ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली गयी है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर बात करें तो सर्वाधिक 5 करोड़ जाँचे उत्तर प्रदेश में की गयीं है। जीवन रक्षक दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने पाएगी। सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है।
विपक्षी राजनैतक दल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे
वहीं टीकाकरण पर लोगों में फैले भ्रम पर उन्होंने कहा कि विपक्षी राजनैतक दल है वो जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है। जिन लोगों ने जनता को पहले भ्रमित किया, वो भी अब टीका लगवा रहें है। वैक्सीन की उपलब्धता हर जनपद में है। अगर इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की ढिलाई पायी जाती है, तो सीएम के स्पष्ट निर्देश है कि उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टीकाकरण से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। 18 से 44 और 45 से ऊपर के सभी को वैक्सीन लगाई जा रही है।
बीजेपी एक विचारधारा है
वहीं उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के मामले में कहा कि बीजेपी एक विचारधारा है और प्रत्येक राजनैतिक दल के जिन लोगों को उसमें घुटन महसूस होती है वो इस विचारधारा में सम्मिलित होते है और भारतीय जनता पार्टी उनको सम्मान देती है। जितिन प्रसाद भी कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए में उनका बहुत सम्मान करता हूँ और आगे भी उनको भाजपा में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।