लखनऊ: राजधानी की निवासी मालती देवी अग्रवाल के जन्मदिन पर उनके बेटे शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी मनोज अग्रवाल एवं विशाल अग्रवाल ने एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती. उनकी तरफ से सोमवार को जानकीपुरम विस्तार के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए, जिससे वह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकें. एक समारोह में मंत्री बृजेश पाठक ने स्मार्टफोन वितरित किए. मालती देवी कहती हैं कि उनके लिए जन्मदिन का इससे बड़ा तोहफा नहीं हो सकता.
इस अवसर पर मौजूद रहे मारवाड़ी युवा मंच अवध के अनुराग अग्रवाल एवं नीलेश टाटा ने विद्यालय के 11 जरूरतमंद बच्चों के लिए वार्षिक शुल्क की राशि विद्यालय प्रशासन को दी. राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता और कमल किशोर अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि बृजेश पाठक का शाल एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया.
मारवाड़ी युवा मंच अवध के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, अतुल अग्रवाल और उनके साथियों का कार्यकारिणी सदस्य रिपन कंसल, राघवेंद्र अग्रवाल, तनुज गर्ग एवं गौरव गोयल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. राजेंद्र कुमार अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, राजेन्द्र गर्ग का बुके द्वारा स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने इस अवसर पर अग्रवाल समाज की तरफ से बीते दिनों संचालित निशुल्क मारवाडी थाली अभियान की प्रशंसा की. महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल जानकीपुरम के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल टाटा थे. उन्होंने 2005 में इस विद्यालय की नींव रखी.