20 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

यूपी में सीधे भर्ती किए जाएंगे विशेषज्ञ चिकित्सक

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 600 बाल रोग विशेषज्ञ सहित 3620 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है. खासतौर पर बच्चों के संक्रमण की संभावना को देखते हुए बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति पर जोर दिया जा रहा है.
लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी भर्ती
विशेषज्ञ चिकित्सकों को लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधे लेवल टू के मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनाती दी जाएगी. उन्हें उनके गृह जनपद में तैनाती का भी अवसर मिलेगा. जिन पदों पर भर्ती होने जा रही है, उनमें बाल रोग विशेषज्ञ के 600 पद जनरल फिजिशियन और सर्जन के 590 पद के अलावा शेष पद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, एंटी रोग विशेषज्ञ पैथोलॉजिस्ट के हैं.
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए डॉक्टरों के भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. हालांकि, प्रदेश में एमबीबीएस और विशेषज्ञ डॉक्टरों के कुल 18700 पद हैं. इनमें से 50 प्रतिशत एमबीबीएस और 50 प्रतिशत विशेषज्ञ डॉक्टरों के हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों के 3620 पदों पर ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है, जबकि 5000 पद खाली हैं. अब विभाग को इन पदों पर नियुक्त के लिए अच्छे डॉक्टरों का इंतजार है. इसके लिए देशभर में इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र
अच्छे डॉक्टरों की तलाश के लिए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. उनसे आग्रह किया है कि वे सभी चिकित्सा संस्थानों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकें.
28 जून तक करें आवेदन
भर्ती के इच्छुक चिकित्सक वेबसाइट www. uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून है. ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन करें इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और डॉक्टर एसोसिएशन की राज्य इकाइयों को भी पत्र भेजे गए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article