11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

प्रयागराज: कोरोना कर्फ्यू में राहत मिलते ही लापरवाह हुए लोग, बिना मास्क लगाए ही घूमते नजर आए

Must read

प्रयागराज. यूपी में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से लोगों को राहत दी गई है. हालांकि, राहत उन्हीं जिलों में दी जा रही है जहां कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम है. संगम नगरी प्रयागराज में भी कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है. हालांकि, कर्फ्यू में ढील देते ही लोग लापरवाह दिख रहे हैं.
कर्फ्यू में राहत से तीसरे दिन गुरुवार को भी सड़कों पर खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. बाजारों में रौनक है और शहर लोगों की भीड़ से गुलजार है. दुकानें खुली हुई हैं, लेकिन उनमें पहले की तरह ग्राहकों की भीड़ नहीं है. ज्यादातर दुकानों पर या तो सन्नाटा पसरा हुआ है या फिर इक्का-दुक्का ग्राहक ही खरीददारी के लिए आ रहे हैं.
बिना मास्क घूम रहे लोग
हालांकि अनलॉक के तीसरे दिन से ही लोगों ने धीरे-धीरे लापरवाही दिखानी शुरू कर दी है. कई लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आए. कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने सिर्फ औपचारिकता के लिए मास्क लगाया था और उसे नीचे कर रखा था. आज तीसरे दिन सरकारी अमला भी मुस्तैद नजर नहीं आ रहा है. कहा जा सकता है कि कोरोना का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article